10 बढ़िया एंड्राइड गेम ऐप्स 2021 | 10 best android game apps 2021
आज हम जानेंगे 10 बढ़िया एंड्राइड बेस्ट गेम ऐप्स 2021 के बारे में. यह सारे ऐप लेटेस्ट 2021 के बेहतरीन गेम ऐप है. इसमें से कई सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम है जो कि आप डाउनलोड भी कर के खेल सकते हैं यह सारे गेम्स को खेलने में बहुत ही मजा आएगा. तो चलिए शुरू करते हैं.
एंड्राइड गेम ऐप्स 2021
1. ACE racer
जो सबसे पहले नंबर पर आता है गेम ACE racer पूरी तरीके से ऑनलाइन गेम होगा इस गेम को आप ऑनलाइन खेल पाओगे इस गेम का साइज है 2GB. यह गेम कार रेसिंग का गेम है. इस गेम के कमाल के ग्राफिक डिजाइन है. इस गेम में आपको कई सारे ट्रैक देखने मिलेंगे. और यह गेम बहुत ही बढ़िया गेम है.आप इसे एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं.
2. Racing master
Racing master यह ऐप एक कार रेसिंग ऐप है यह पूरी तरीके से ऑनलाइन गेम है. और इसका size 4GB तक हो सकता है, और इस गेम के ग्राफिक क्वालिटी बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है. इस गेम को खेलने में दोस्तों आपको बहुत मजा आने वाला है. दोस्तों इस ऐप में आपको कार एडिटिंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया fature आप को मिलते हैं जोकि रेसिंग में बहुत ही शानदार तरीके से दिखाई देता है आप इस गेम को एक बार जरूर ट्राई कीजिएगा.
3. Project arrival
यह गेम अभी कमिंग सून है. गेहूं को इस गेम को आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस गेम की ग्राफिक क्वालिटी बहुत ही मजेदार लगेगा. इस गेम में आप देखेंगे कि दुनिया डिस्ट्रॉय हुआ दिखाया गया है इसमें आपको सरवाइव करना होता है. इस गेम को हैप्पी फ्रूट कर सकते हो.
4. undawn
इस गेम में आपको ज़ोंबी से बचना होता है, यह गेम पहले भी कई नामों से आ चुका है. इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ मल्टीपल प्लेयर के साथ खेल सकते हो इसके साथ-साथ आपको वॉइस चैट भी करने का ऑप्शन अवेलेबल है. इस गेम को खेलने में आपको बहुत मजा आने वाला है तो जरूर आप इस गेम को ट्राई कीजिए.
5. Survival day zero
Survival day zero इस गेम को ऑफ थर्ड पार्टी से डाउनलोड करके खेल सकते हो यह गेम अभी कमिंग सून है. यह एक सर्वाइवर गेम है जिसमें कि आपको ज़ोंबी से बचना होता है. इस गेम का ग्राफिक बहुत ही जबरदस्त बनाया गया है. आपको इस गेम को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए आपको भी बहुत मजा आएगा खेलने में.
इसे भी पढ़ें:- Google meet क्या है? और google meet कैसे इस्तेमाल करें?
6. Wall of insenity
यह गेम एक ऑफलाइन गेम है इसे आप डाउनलोड करके खेल सकते हो यह गेम का साइंस 462mb है. यह गेम एक हाई ग्राफिक क्वालिटी आपको देखने मिलेगा. इस गेम में आपको कई सारे क्रिएचर आपको देखने मिलेंगे, आपको इस जगह पर सरवाइव करके आगे बढ़ना है. और भी कई सारे इंटरेस्टिंग place आपको इस गेम में देखने मिलेंगे. तो इस गेम को आप एक बार चेक-आउट कर सकते हैं.
7. Rush rally origins
यह गेम एक कार रेसिंग गेम है और इसे आप ऑनलाइन खेल पाओगे इस गैम का साइज़ है 96mb है. इस गेम के ग्राफिक बहुत ही शानदार है इस गेम में आपको 36 यूनिक stages देखने मिलेंगे. और भी कई सारे चलेंगे आपको यहां पर देखने मिलेंगे अलग-अलग में आपको इस गेम में रेसिंग करने का मौका मिलेगा.
8. Flashy party
Flashy party पूरी तरीके से ऑनलाइन गेम होगा. यह आप एक फाइटिंग गेम ऐप है.इसमें आप ऑनलाइन प्लेयर्स के साथ फाइट कर सकते हैं. गेम का साइज 700mb तक है. इसमें आप बहुत सारे कस्टमाइजेशन कर सकते हो और वेपन भी यूज़ अलग अलग तरीके के यूज कर सकते हो. इस गेम के ग्राफिक और कंट्रोल बहुत ही शानदार और इजी टू यूज है. आप इस गेम को एक बार जरूर खेल कर देखिएगा.
9. Der fighter
यहां पर आपको स्पाइडर मैन का गेम देखने को मिलता है. इस गेम का साइज है 200mb और यह ऑफलाइन गेम है. इस गेम की ग्राफिक क्वालिटी बहुत ही शानदार बनाई गई है. इस गेम को आप डाउनलोड करके खेल सकते हैं.
10. Prject M
यह भी कमिंग सून गेम है यह गेम को आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करके चेक आउट कर सकते हो.
दोस्तों एंड्राइड गेम ऐप्स 2021 के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस गेम का आनंद ले सके. धन्यवाद, जय हिंद।