दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे कि गूगल आईडी कैसे बनाते हैं (google id kaise banate hai). दोस्तों सबसे पहले गूगल आईडी बनाने के लिए आपको यह जानना आवश्यक है कि गूगल आईडी का उपयोग हमें क्यों करना चाहिए और इसका उपयोग क्या है. अगर आप कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो आपको एक मेल आईडी की जरूरत होती है. तो दोस्तों चलीए जानते हैं सबसे पहले गूगल आईडी क्या होता है.
गूगल आईडी क्या होता है?
दोस्तों गूगल आईडी या फिर गूगल अकाउंट का उपयोग करके गूगल के कई सारे सर्विसेस इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल के कई सारे सर्विसेस को access करने के लिए, authentication के लिए और भी कई सारे गूगल सर्विसेज को चलाने के लिए हमें गूगल आईडी अथवा गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है.
गूगल आईडी के द्वारा हम और भी कई सारे सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे किसी को ईमेल भेजना अथवा यूट्यूब के सर्विस का इस्तेमाल करना, और भी कई सारे सर्विसेस का लाभ हम गूगल आईडी के द्वारा ले सकते हैं.
दोस्तों चलिए अब जानते हैं गूगल आईडी कैसे बनाते हैं. ( google id kaise banate hai )
गूगल आईडी कैसे बनाते हैं. ( google id kaise banate hai ) (step-by-step)
Image 1

- सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करके गूगल साइन इन पेज पर आना होगा.
- गूगल साइन इन पेज ओपन होने के बाद आपको यहां पर create account का ऑप्शन दिखेगा.
- create account ऑप्शन में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने हिसाब से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- दोस्तों चलिए मान लेते हैं आपने यहां पर for myself का ऑप्शन सिलेक्ट किया है. यानी आप खुद के personal use के लिए यह अकाउंट बनाना चाहते हैं.
- For myself ऑप्शन क्लिक करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
Image 2

- नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको सामने create your google account का पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आप अपना first name, last name लिखकर user name क्रिएट करना होगा. यूज़र नेम को क्रिएट करने के लिए आप नंबर और लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- User id क्रिएट करने के बाद अपना पासवर्ड भी सेट कर ले.
- पासवर्ड सेट करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
Image 3

- नेक्स्ट पेज में आपको आपकी गूगल आईडी दिखेगी. इस आईडी की सिक्योरिटी के लिए आपको फोन नंबर दर्ज करना होता है.
- इसके साथ-साथ आप अपना जन्म तारीख और जेंडर ऐड कर सकते हैं.
- मान लीजिए आपने अपनी आईडी की security के लिए फोन नंबर दर्ज किया है.
- सारी डिटेल फील करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें.
Image 4

- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने verify your phone number का पेज ओपन होगा. जो फोन नंबर आपने दर्ज किया है उस नंबर को गूगल पर वेरीफाई करना होता है. इसमें आपके फोन नंबर पर सिक्स डिजिट का वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा.
- वेरीफाई करने के लिए इस पेज पर सेंड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Image 5

- सेंड ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड का message आएगा .
- इस कोड को आप यहां पर दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक कर दे.
Image 6

- नेक्स्ट पेज में आपको गूगल द्वारा और भी कई सारे सर्विसेस विशेष उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसका अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो yes i’m in के ऑप्शन पर क्लिक कर दें अथवा skip कर दे.
Image 7

- नेक्स्ट पेज मे terms and conditions का पेड़ ओपन होगा. यहां पर i agree के ऑप्शन पर क्लिक कर दें .
Image 8

20. I agree के ऑप्शन पर क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज में आपको दिखेगा कि आपका अकाउंट तैयार है और आप इसका इस्तेमाल करके गूगल के कई सारे सर्विस यूज कर सकते हैं.
Gmail options:
1. Compose:
कंपोज में हम जिस व्यक्ति को मेल करना चाहते हैं उस व्यक्ति का मेल आईडी उसमें दर्ज कर सकते हैं.
उसके बाद मेल लिखने का कारण सब्जेक्ट (subject) मैं इस mail का उद्देश्य क्या है उसके बारे में लिखना होता है.
उसके नीचे मेन विषय पर डिटेल में आप mail लिख सकते हैं.
पूरा विषय लिखने के बाद आप उस व्यक्ति को mail भेज सकते हैं वहीं पर आपको send ऑप्शन दिखाई देगा. सेंड पर क्लिक करते ही आपका mail सेंड हो जाएगा.
2. Inbox (इनबॉक्स) :
इनबॉक्स में हम अपने सारे मेल अलग अलग फोल्डर में देख सकते हैं.
हर फोल्डर पर आपको और भी दूसरे ऑप्शन देखने मिलेंगे जैसे archive, mark as unread, snooze.
3. Starred (स्टार्रेड):
दोस्तों इस ऑप्शन के द्वारा जो mail आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है उसे आप starred ऑप्शन के द्वारा चिन्ह लगा सकते हैं, ताकि आपको पता चले कि यह mail आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसका आप उपयोग करना चाहते हैं.
4. Sent mail (भेजे गए मेल) :
Sent mail में हम भेजे गए मेल देख सकते हैं. इस ऑप्शन में हमने अब तक किस किस को मेल भेजा है यह जान सकते हैं.
5. Drafts (ड्राफ्ट्स) :
Drafts में हमने जो अभी तक मेल नहीं भेजा है वह सारे मेल ड्राफ्ट में सेव रहते हैं. हम अपने हिसाब से ड्राफ्ट का इस्तेमाल कर कभी भी मेल सेंड कर सकते हैं.
इसका मतलब है कि जिसे भी हम मेल भेजना चाहते हैं वह mail हम पूरा तैयार करके ड्राफ्ट में save करके रख सकते हैं. सही समय पर आप इस mail को सेंड कर सकते हैं.
6. All mails (सारे मेल्स) :
यह ऑप्शन आपको स्क्रीन पर बाई तरफ देखने मिलेगा. All mails का उपयोग करके हम अपने सारे मेल को एक ही जगह पर चेक कर सकते हैं. यहां से उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है जिनके मेल आईडी में बहुत सारे मेल फोल्डर मौजूद है.
7. Scheduled (शेडूलड) :
Scheduled ऑप्शन में हम जिस समय पर मेल भेजना चाहते हैं उस समय को हम निर्धारित करके रख सकते हैं ताकि वह मैं उसी समय उन्हें सेंड हो जाए इस धरा इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम अपने समय के अनुसार मेल भेज सकते हैं.
8. Spam (स्पैम) :
Spam वह mails है जिसे हमने spam के रूप में mark किया हुआ है. जिस मेल को हम दोबारा नहीं देखना चाहते या फिर कोई हमें वह मेल फिर से ना भेजें इस तरह से हम उसे स्पैम फोल्डर में चिन्हित कर सकते हैं. इस तरह से हम अपने इनबॉक्स को अच्छे से रख सकते हैं. सिर्फ हमें जो ईमेल महत्वपूर्ण है वह ईमेल हमें इनबॉक्स में दिखेंगे. इस तरह से spam ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Benefits of gmail (Gmail के फायदे ):
- GMAIL का इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं. और इसका इस्तेमाल करके आप अपने जीवन में कई सारे विषयों पर आसानी से हल पा सकते हैं.
- GMAILका interface उपयोग करने के लिए बहुत ही आसान है.
- अगर आप जॉब की तलाश में है और जॉब के लिए सर्च कर रहे हैं, या अभी ज्वाइन होने जा रहे हैं तो आपको मेल आईडी का उपयोग करना चाहिए. तो यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास एक ईमेल पता हो जो अन्य आवेदकों से अलग हो।
- Gmail मैं गूगल मीट का ऑप्शन भी उपयोग करके आप अपने अपॉइंटमेंट और मीटिंग पर नजर रख सकते हैं.
- Gmail मैं आप जीमेल के द्वारा आए हुए mails को गूगल ट्रांसलेट के द्वारा अपनी भाषा में पड सकते हैं.
दोस्तों इस लेख में आपको हमने बताया की गूगल आईडी कैसे बनाते हैं (google id kaise banate hai).
इसे भी पढ़े :
गूगल मीट क्या है. और इसे कैसे इस्तेमाल करे?
दोस्तों आशा है कि इस लेख के द्वारा आपको गूगल आईडी कैसे बनाते हैं इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त हुई है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरुर शेयर करें और अपने रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस विषय में जानकारी मिल सके. दोस्तों इस विषय में कुछ भी आपको सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद, जय हिंद.
Tag: google par id kaise banaye, google ki id kaise banate hai, google new account kaise banaye,
google ka account kaise banaye, google par email id kaise banaye, google par account kaise banaye, google khata kaise banaye,