Olymp trade क्या है? | What is olymp trade?
Olymp trade क्या है? | What is olymp trade? आप यह जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं olymp trade के बारे में. समय ज्यादा ना लेते हुए चलिए जानते हैं कि olymp trade क्या है और olymp trade से पैसे कैसे कमाए.
आजकल कई सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं जिससे कि पार्ट टाइम जॉब जैसे थोड़ा बहुत इनकम ऑनलाइन से भी हो जाए. आजकल आम आदमी अपने परिवार की मदद करने के लिए ऑनलाइन कुछ पैसे कमा कर उससे अपने परिवार को मदद करने के लिए कई सारे विकल्प खोज रहा है.
ऑनलाइन पैसे कमाने के विकल्प में से एक विकल्प है स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग जिसमें बहुत सारे मोबाइल ऐप आपको ट्रेडिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं उसी में से एक प्लेटफार्म olymp trade का है जो ट्रेडिंग करने में मदद करता है.
Olymp trade क्या है?
Olymp trade एक मोबाइल ऐप है और इसका वेबसाइट भी उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से आप अपने समय के अनुसार कभी भी ट्रेडिंग कर सकते हैं इस ऐप को 2014 में शुरू किया गया है olymp trade app एक बाइनरी ट्रेडिंग एप है. और यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है. Olymp trade को कई सारे पुरस्कार से नवाजा गया है. Olymp trade एक बेहतरीन ऑनलाइन ट्रेडिंग app ki वजह से इसे कई सारे पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है.
बाइनरी ट्रेडिंग के लिए अन्य और भी कई सारे ऐप उपलब्ध है जैसे कि iq option, 5paisa, इत्यादि.
Olymp trade से पैसे कैसे कमाए? / olymp trade se paise kaise kamaye?
Olymp trade का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
ओलंंप ट्रेड को डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तभी आप ओलंंप ट्रेड प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं.
ओलंंप ट्रेड को इस्तेमाल करने के लिए आपको मैं एक इमेज के जरिए समझाता हूं.
IMAGE HERE
आपको screen पर अकाउंट में जो राशि उपलब्ध है उसकी जानकारी प्राप्त होगी चाहे वह डेमो खाता हो या रियल खाता, इस स्क्रीन पर आपको करंसी का विकल्प भी दिखेगा, आप यहां अपने करेंसी को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं.
स्क्रीन पर आपको डिपाजिट का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आप क्लिक कर ओलंंप ट्रेड में ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं.
ट्रेडिंग के लिए आपको UP, DOWN का विकल्प दिखेगा जिसमें आप अपने ट्रेडिंग के अनुसार इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ट्रेडिंग के लिए आप अपने समय के अनुसार नियत समय पसंद कर सकते हैं इसमें आप अपने हिसाब से समय को सेट कर सकते हैं.
ओलंंप ट्रेड में आपको ऑप्शन HELP का होता है जिसमें अपने ट्रेडिंग से संबंधित क्वेरी करके मदद प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रेड में आपको और एक ऑप्शन MORE का होता है जिसमें आपको सेटिंग, ऑफर, आपकी कलेक्शन, आपके डिपाजिट और भी कई अन्य जानकारी प्राप्त होंगी.
इसे भी पढ़ें:- e-Book से पैसे कैसे कमाये? What is e-book? How to make money from e-book?
Olymp trade से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब. | Olymp trade FaQ
1. Olymp trade क्या है?
Olymp trade एक मोबाइल ऐप है , इस olymp trade app ट्रेडिंग कर सकते हैं. Olymp trade app में ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. इस ऐप से हम ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
2. Olymp trade singup / ओलंंप ट्रेड में प्रवेश कैसे करें?
Olymp trade पंजीकरण करने के लिए आप प्ले स्टोर से olymp trade app अथवा उनकी वेबसाइट url पर जाकर साइन अप कर सकते हैं.
3. क्या olymp trade इंडिया में लीगल है? / olymp trade legal in india?
सूत्रों की माने तो Olymp trade टेक्निकली इल्लीगल नहीं है, मगर olymp trade सेबी अथवा आरबीआई के कंट्रोल में अथवा निरीक्षण में नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर आपको olymp trade मैं ट्रांजैक्शन को लेकर कोई असुविधा हुई हो या फिर कोई परेशानी हो रही हो तो इंडियन अथॉरिटी इसमें आपकी सहायता करने में असमर्थ होंगी.
4. Olymp trade मैं कितनी धनराशि जमा कर सकते हैं?
Olymp trade मैं आपको trading करने के लिए आप कम से कम $10 जमा कर सकते हैं.
5. Olymp trade कांटेक्ट नंबर? Olymp trade contact number in india.
Olymp trade मैं आप 02 27127 9540 हॉट लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. अथवा आप इस ईमेल आईडी के द्वारा भी olymp trade को संपर्क कर सकते हैं. support-en@olymptrade.com
इसे भी पढ़ें:- Amazon Affiliate Marketing पैसे कैसे कमा सकते है