sapne me kela dekhna | सपने में केला देखना 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है. आज हम इस लेख में जानेंगे सपने में केला देखना (sapne me kela dekhna)  ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र के अनुसार किस बात की ओर इशारा करता है.

 सपने में अलग-अलग  परिस्थितियों में केला देखना किस बात की ओर इशारा करता है उसका अर्थ क्या है, आज आप यहाँ जानेंगे।

1. सपने में केला देखना | Sapne me kela dekhna

यदि आप सपने में केले देखते हैं तो इसका क्या मतलब होता है आइए जानते हैं. जिस व्यक्ति की शादी नहीं हुई है उस व्यक्ति के लिए यह सपना एक अच्छा सपना है.

मगर शादीशुदा व्यक्ति के लिए यह एक बुरा सपना है. क्योंकि यह सपना संकेत देता है कि आपका रिश्ता खतरे में है. तो आपको अपने आप को संभालना होगा और आपको अपने आप को ग़ुस्सा करने पर नियंत्रण करना होगा। 

2. सपने में केले का पेड़ देखना | sapne me kele ka ped dekhna

 यदि आपने सपने में केले का पेड़ देखते  है तो यह एक शुभ सपना है यह सपना इशारा करता है कि भविष्य में आपको धन मिल सकता है. आप जो भी काम करोगे वह काम बनने लगेगा आपकी  किस्मत बदलेगी,  आपको अच्छा जॉब भी मिलने का संकेत यह सपना आपको देता है. सपने में केले का पेड़ देखना एक शुभ स्वप्न है।  आपके घर में हमेशा सौभाग्य और समृद्धि बानी रहेगी. 

3. सपने में केला खाना | sapne me kela khana

यदि आप सपने में केले खाते हुए देख है तो यह सपना इशारा करता है कि आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है, और वस्तुओं की भी कोई कमी नहीं होगी। यह सपना शुभ संकेत देता है कि आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी। और जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में है उसे जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने का संकेत है. अगर आप बिजनेस या घर से काम करना चाहते हैं तो वह काम भी आसानी से आप कर पाएंगे।

4. सपने में केले का फूल देखना | sapne me kele ka phool dekhna

सपने में केले का फूल देखने का मतलब यह बहुत ज्यादा शुभ फल देने वाला सपना है. यदि आपको यह सपना आया है तो आपको धन की प्राप्ति बहोत जल्द वाली है. यदि आप नव दंपति हैं और आपको यह सपना आया है तो आपको जल्द ही एक सुन्दर और तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होगी। यह सपना आपके अच्छे भाग्य की ओर भी इशारा करता है.

5. सपने में कच्चा केला देखना | sapne me kaccha kela dekhna

सपने में कच्चा केला देखने का मतलब आप जो कार्य कर रहे है उसमे बहोत जल्द एक अच्छा परिवर्तन आने वाला है. यह एक शुभ सपना है. यदि आप सपने में कच्चे केले को खाते या कच्चे केले को देखते  है तो यह एक शुभ स्वप्न है.

6. गर्भावस्था के दौरान सपने में केला देखना | Garbhavasta ke Doran Sapne me kela dekhna

यदि आपको गर्भावस्था के दौरान सपने में केला देखते हैं तो यह सपना शुभ या अशुभ दोनों हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपना किस अवस्था में देखा है. यदि आपने सपने में बहुत सारे केले देखे हैं तो इसका यह अर्थ है कि आप चाहते हो कि आपके जल्द ही 9 महीने पूरे हो जाए.

अगर आपको सपने में केले लेने का सपना आया है तो उसका मतलब है कि आपको एक तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होगी. 

यदि आपको सपने में केले खरीदने का सपना दिखाई दिया है तो यह सपना एक बुरा सपना है. यह संकेत देता है कि आप का पैसों का कुछ नुकसान हो सकता है. इसलिए आपको संभाल कर पैसा खर्च करने की आवश्यकता है.

 दोस्तों  सपने में केला देखना से संबंधित कई  सारे विषयों पर आपको हमने इस लेख में उसका अर्थ बताने का प्रयास किया है. इस लेख से जुड़ी किसी और सपने के बारे में भी अगर आपको जानना हो तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको यह सपनों से जुड़ा लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ इस लेख को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस सपने के बारे में पता चल सके धन्यवाद, जय हिंद।

इसे भी पढ़े :

सपने में गुलाब का फूल देखना

google id कैसे बनाते है ?

Leave a Comment