UPI क्या है ? और UPI Payment App कैसे इस्तेमाल करें | what is UPI? How to use UPI payment app?
दोस्तों आज हम जानेंगे UPI क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. UPI का मतलब Unified Payment Interface है. UPI से हम ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट के जरिए पैसे भेज सकते हैं अथवा ले सकते हैं
यूपीआई की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में शुरू की गई है जिससे बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से बहुत आसानी से पेमेंट करने का मौका मिल रहा है
यूपीआई के जरिए आप घर बैठे ही अपने एंड्रॉयड फोन से एक बैंक से दूसरे बैंक में यानी किसी और अन्य व्यक्ति के अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं पेमेंट कर सकते हैं. Online money transfer कहने के लिए कई सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जैसे कि google pay, paytm etc.
आप इन एप्स मैं से किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके पैसों का लेनदेन कर सकते हैं
UPI Full Form
UPI का Full Form ‘’Unified Payments Interface’’ होता है.
List of UPI Enabled Banks/ UPI की सुविधा उपलब्ध कराने वाले बैंकों के नाम.
- State Bank of India.
- HDFC.
- ICICI Bank.
- Kotak Mahindra Bank.
- Andhra Bank.
- Bank of Maharashtra.
- Axis Bank.
- Canara Bank.
- DCB.
- Catholic Syrian Bank.
- Federal Bank.
- Karnataka Bank.
- Punjab National Bank.
- South Indian Bank.
- United Bank of India.
- Vijaya Bank.
- Tjsb.
- IDBI Bank.
- Yes Bank.
- IDFC.
- Standard Chartered Bank.
- Allahabad Bank.
- Bank of Baroda.
UPI से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल / UPI FaQs
1.UPI क्या है ?
UPIका फुल फॉर्म Unified payment interface है इससे हमें अपने फंड ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध होती है .यह IMPS Interface पर आधारित काम करता है यूपीआई की मदद से हम किसी भी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं अथवा प्राप्त कर सकते हैं.
- UPI से हम हर दिन कितना पैसा भेज सकते हैं ? What Is The Per Day Limit Of UPI?
UPI से हम ज्यादा से ज्यादा हर दिन से 20 बार पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं. UPI से हम हर दिन 10,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 100000 तक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
- UPI के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत है क्या? Does UPI Need Debit Card?
UPI उपयोग करने के लिए आपको बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है आपका बैंक आपको यूपीआई की फैसिलिटी यूज करने का मौका देता है. UPI का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक या रजिस्टर होना अनिवार्य है. तभी आप UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे इसमें आपको वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (VPA) यूपीआई क्रिएट करना होता है जिससे कि आप बिना डेबिट कार्ड के UPI का इस्तेमाल कर पेमेंट कर पाएंगे.
इस प्रकार हम UPI का उपयोग करके बिना Debit Card के Payment कर सकते हैं.
- क्या UPI और BHIM APP एक ही है? Is UPI and BHIM Same?
नहीं, UPI और BHIM बहुत अलग है. BHIM App एक मोबाइल वॉलेट ऐप (Mobile wallet app) है जिससे हम पेमेंट कर सकते हैं जैसे की इसी प्रकार के ऐप्स मौजूद है उदाहरण के तौर पर Paytm, Freecharge इत्यादि.
- UPI Pin क्या है?
UPI Pin को बैंक अकाउंट के रजिस्टर करते समय क्रिएट किया जाता है. इससे सारे UPI Transactions को Authorize करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
आशा करता हूं कि आपको UPI क्या है और उसके बारे में जो जानकारी मैंने आपको दी है उससे आपको मदद मिली होगी. आप UPI पोस्ट से संबंधित आपको कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.आपके सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे.
दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी पढ़ सके. धन्यवाद, जय हिंद.
tag: UPI क्या है ?
इसे भी पढ़ें:-Olymp trade क्या है? | What is olymp trade?