wazirx kya hai ? wazirx se paise kaise kamaye | how to earn money from wazirx

wazirx Kya Hai? what is wazirx?

wazirx kya hai ? wazirx se paise kaise kamaye ? 

WazirX एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज app है. यह भारत में बहुत  सारे लोगों में लोकप्रिय ऐप है. इस ऐप के जरिए बहुत सारे लोगों को  इन्वेस्टमेंट का एक नया जरिया मिला है जिसमें वह अपने पैसों से  यहां पर इन्वेस्टमेंट करके अच्छा इनकम कर रहे हैं. WazirX का उपयोग करके कोई भी यूजर क्रिप्टो ट्रेड कर सकता  हैं. 

WazirX की स्थापना 2018  में हुई.  इस कंपनी के फाउंडर  और मेंबर तीन लोग हैं जिनका नाम Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon. WazirX मेन हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है.

wazirx Se Paise Kaise Kamaye ? how to earn money from wazirx?

अब आप समज गए होंगे की wazirx क्या है. चलिए अब जानते है wazirx से पैसे कैसे कमा सकते है.

Wazirx  मे आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट ओपन करके  पैसे कमा सकते हैं. Wazirx  का उपयोग करने के लिए  आपको अकाउंट ओपन करने के बाद कुछ अमाउंट इसमें जमा करने होते हैं, और इसी अमाउंट से आपको ट्रेडिंग करना होता है.  आप अपनी सजगता के साथ इसमें ट्रेडिंग करके अच्छा  पैसा कमा सकते हैं यह पूरी तरह आपके सूझबूझ पर निर्भर करता है. 

WazirX मैं  अमाउंट जमा करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन यहां पर देखने मिलते है.  जैसे net banking, IMPS, NEFT, UPI, P2P. etc.,

दोस्तों wazirx kya hai? wazirx se paise kaise kamay? जाने के बाद अब इस विषय में और विस्तार से समझनेका प्रयास करते है.

WazirX Me Account Kaise Khole?

WazirX अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है. यहां पर इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी.

WazirX मी अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अकाउंट खोल सकते हैं.

  •  सबसे पहले आप अपने मोबाइल से WazirX को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले.
  •  WazirX  में अपने मेल आईडी के द्वारा इसमें signup कर ले.
  • इसमें आप अपने पासवर्ड को सेट कर ले.
  • WazirX आपको आपकी मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन mail भेजेगा, उसे आप कंफर्म करने के बाद आपका अकाउंट WazirX  में  ओपन हो जाएगा।
  • अकाउंट ओपन होने के बाद आपको यहां पर KYC  भी कंप्लीट करना होगा तभी आप अपने अमाउंट को withdraw  कर पाएंगे।

 दोस्तों चलिए जानते हैं WazirX में signup कहने के बाद KYC कैसे कंप्लीट करते हैं.

WazirX me KYC Kaise Complete Karte hai

WazirX मैं अकाउंट ओपन करने के बाद आप अपना अमाउंट इसमें  डालकर trading कर सकते हैं. अगर आपको ट्रेडिंग किया हुआ अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में जमा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए KYC पूरा करना  होता है.  तो चलिए जानते हैं kyc  कैसे कंप्लीट  करते हैं.

  • KYC कंप्लीट करने के लिए सबसे पहले आपको  आपके प्रोफाइल में कंपलीट केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसमें आप आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा अपनी पूरी जानकारी इसमें भर दे.
  • अगले स्टेप  मैं आपको आपके अकाउंट की डिटेल सबमिट करना होगा और इसी अकाउंट के द्वारा आप अपने पैसों को डाल सकते हैं.
  • अकाउंट डिटेल सबमिट करने के बाद आपको आधार कार्ड,  पैन कार्ड और आपका सेल्फी फोटो सबमिट करना होगा। यह सब प्रोसेस होने के बाद आप अपना ट्रेडिंग से संबंधित पूरे ऑप्शन को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस तरह आप अपना ट्रेडिंग बिजनेस kyc  कंप्लीट करके कर सकते हैं.

WazirX के Features

  1. इसमें आप बड़ी आसानी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
  2. आपको WazirXका उपयोग करने के लिए वेबसाइट अथवा WazirX app  के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों ही विकल्प आपके लिए उपलब्ध है.
  3. WazirX  के द्वारा आप अपने माउंट को कई प्रकार से डाल सकते हैं इसका इस्तेमाल कर आप अपना ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं  जैसे upi,NET Banking, neft, etc.,
  4. आप अपनी सेविंग अकाउंट  को LINK करके आप अपने ट्रेडिंग की शुरुआत बड़ी आसानी से कर सकते हैं. 
  5. इसमें आपको P2P (peer to peer) ट्रांजैक्शन करने  की सुविधा मिलती है.
  6. Buy और sell  पर बहुत ही कम ट्रांजैक्शन charges  आपको देखने मिलेगा। 

WazirX P2P kya hai? और यह कैसे काम करता है?

आप अपना अमाउंट wazirx  में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप P2P का उपयोग करके अमाउंट डाल सकते हैं. P2P के द्वारा आप USDT  खरीद सकते हैं.  और  उसी USDT  का उपयोग करके दूसरे कॉइन को भी उपयोग में ला सकते हैं. 

 यह p2p दो तरीके से काम करता है.

CASH IN :अगर आप अपने आईएनआर rupees को  क्रिप्टो में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको p2p के माध्यम से USDT खरीदना होगा. दूसरे COINS को खरीदने के लिए आपको USDT  बेचकर उसी अमाउंट से आप अन्य कॉइन खरीद सकते हैं. 

CASH OUT : अगर आप अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको यूएसडीटी खरीद कर उसे p2p के जरिए बेचना होगा.

WazirX P2P safe hai?

WazirX मैं escrow system   उपलब्ध होता है जिसके द्वारा कोई भी बाहर या फिर पहले किसी को भी धोखा मिलने से सुरक्षित रखता है. इसी सिस्टम के द्वारा बाया और चैनल को hack  करना नामुमकिन हो जाता है. इसमें जब तक ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक buyer  के क्रिप्टोस वजीरएक्स होल्ड कर कर रखता है ट्रांजैक्शन कम सक्सेसफुल होने के बाद वह क्रिप्टो  बायर को रिलीज करता है. 

अगर किसी कारणवश p2p  के माध्यम से ट्रांजैक्शन बायर और seller  के बीच पूरा नहीं हो पाता है तो WazirX  के पास robust dispute resolution system विकल्प उपलब्ध होता है.

Crypto Dust Kya Hai?

नॉन्यतम  से भी कम राशि आपके WazirX अकाउंट में उपलब्ध है तो उसे आप  नहीं निकाल सकते। ट्रेडिंग भी करना संभव नहीं होता।  और इसी अमाउंट को crypto dust कहते हैं. यह पैसा  ट्रेडिंग करने पर लगने वाले charges  से भी कम होता है. इस अमाउंट को आप WazirX coin में कन्वर्ट कर सकते हैं.

WazirX में Referral से पैसे कैसे कमाएं

WazirX में Referral से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. अगर कोई आपके रेफरल लिंक से अपना अकाउंट ओपन करता है तो वह जितने भी ट्रांजैक्शन buy  और sell  करने में करेगा उसके  द्वारा होने वाले चार्जेस wazirx  कमाता है, और उसी कमाई का 50% आपको रेफर करने पर मिलता है.

 इस तरह रेफरल के द्वारा WazirX में पैसे कमा सकते हैं

WazirX benefits

  • यह ऐप इंडियन ऐप होने की वजह से आपको INR  डिपॉजिट करने में बहुत ही आसान तरीके से डिपाजिट करने का मौका मिलता है.
  • इस ऐप में आपको बहुत ही अच्छा सपोर्ट सिस्टम मिलता है.

भारत में Cryptocurrency पर टैक्स (TAX)

1 फरवरी 2022 में बजट सत्र के द्वारा  क्रिप्टो करेंसी पर 30% TAX  लगाया गया है.  इसका असर बहुत ही जवाब को देखने मिलेगा।

यह tax  आपको आपने जो प्रॉफिट कमाया है उस पर लगेगा और  1% (TDS) ट्रांजैक्शन charges लगेंगे।

 इसे एक उदाहरण के माध्यम से  समझते हैं:-

Investment – 10,000

Tax – 30 %

SELL Value – 13,000

Profit – 3,000

Tax – 900 

Transaction fee – 1% of 10,000 + 1% of 13,000 that is 100+130 =  230

Exchange fee – 0.4 of 10,000 + 0.4 of 13,000 that is 40 + 52= 92 

( Wazix charges )

Value after Tax – 13,000 – 900 – 230 – 92 = 11,778 

Profit after Tax –  1,778

WazirX App का उपयोग करना अच्छा है या बुरा?

WazirX भारत में सबसे लोकप्रिय और बहुत ही सरल तरीके से इस्तेमाल किया जाने वाला क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है. आप एंड्रॉयड app, website, ios पर आसानी से Trading  करने का मौका प्रदान करता है, और इस ऐप से संबंधित कोई भी नेगेटिव आज तक सुनने नहीं मिला है. तो आप WazirX app पर विश्वास कर सकते हैं. 

WazirX FaQ

 WazirX भारत मैं सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा  क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप है. इसका इस्तेमाल बिटकॉइन और अन्य कई कॉइन  खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें और भी बहुत सारे features उपलब्ध है.  जिसका इस्तेमाल  करके बहुत ही आसानी से कोई भी  क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकता है. 

  1. आप अपने मोबाइल में WazirX app को ओपन कर ले.
  2.  ओपन करने के बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. “Clam coupons” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसमें अपना कूपन कोड ऐड करके apply करें.



अगर आपको WazirX  से संबंधित कोई भी सपोर्ट  की आवश्यकता होगी तो आप इनके वेबसाइट पर  सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप support.wazirx.com पर सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपको आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा. 

हां, आप WazirX सपोर्ट टीम को वेबसाइट के द्वारा कांटेक्ट करके जो प्रोसेस बताएंगे उसी हिसाब से आपको अपना नंबर चेंज करने की सुविधा मिलती है.

हां, 1 फरवरी  2022 को  बजट सत्र के दौरान भारत में क्रिप्टो करेंसी पर 30% का tax  लगाया गया है. इसका असर आपको बहुत ही जल्द देखने मिलेगा.

भारत में क्रिप्टोकरंसी पर 30% का टैक्स लगाया गया है.

apne iss lekh me kya sikha?

 इस लेख में आपको हमने बताया कि wazirx kya hai? wazirx se paise kaise kamaye?

अकाउंट ओपन करने से लेकर  केवाईसी कैसे करें, WazirX p2p क्या है  उसे कैसे  उपयोग करते हैं,WazirX dust  क्या है, रेफरल से पैसे कैसे कमा सकते हैं,  इसके बेनिफिट्स क्या क्या है,  और टैक्स से संबंधित जानकारी, पूरी तरीके से आपको बताने का प्रयास किया है,  उम्मीद है आपको WazirX  और क्रिप्टो करेंसी से संबंधित सारे प्रश्नों के उत्तर  मिल चुका है. फिर भी आपको इस  विषय में कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.

 इस लेख को अपने रिश्तेदारों के साथ और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस विषय में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद, जय हिंद

Leave a Comment